
Soram, Dhamtari, CG
Gayatru Ram
मेरा नाम गायात्रू राम निषाद है, मैं ग्राम सोरम , जिला धमतरी का निवासी हूं सुबल घर पहुंच सेवा दे रही हैं, अभी लाक डाउन चल रहा है, फिर भी घर पहुंच सेवा दे रहे हैं हमें धान की बीमारी या कुछ भी फसल से संबंधित बीमारी की जानकारी मिलती है, और उसका उपचार भी बताया जाता हैं, और हमे खाद और दवा घर पहुंच सेवा भी देते हैं, और आप हमें ऐसे ही घर पहुंच सेवा देते रहें, हमें बहुत ही अच्छा लगता है, सुबल किसान सुविधा केंद्र आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

Devkot, Gurur, Balod, CG
Nilkanth Sahu
मै निलकंट ग्राम देवकोट तहसील ग़ुरुर जिला बलोद के हावव ।आऊ मोला सुबल कंपनी के जुड़े एक साल हो गए है आऊ मोला बहुत अच्छा लगते इहा के जो खाद बीज दवाई हावय ओमा कभू कोई सिकायत नहीं आवये हमेशा ई मन मोला बढ़िया समान दिए हावय आऊ मै सुबल कंपनी के बहुत बहुत ध्यनवाद देथव जेमन हमला समय समय मा जानकारी देथे आऊ कोनो प्रकार के बीमारी होथे फसल मा ओहू जानकारी देथे ओखर लिए सुबल कंपनी के धन्यवाद कर्थव !

RengaKathera, Patan, Durg, CG
Janak Sahu
मै जनक राम साहू ग़्राम- रेंगाकठेरा तहसील पाटन जिला दुर्ग का हूं सुबल कंपनी का सुविधा बहुत ही अच्छा है और मुझे यही से घर बैठे सारा कुछ मिल जाता है और मुझे बाहर जाने की जरूरत भी नहीं पड़ती है और ये सुविधा का लाभ हम सारे किसान भाईयो को लेना चाहिए ताकि हमें आसानी से सारा सामान मिल जाए इसलिए मै चाहता हूं कि मेरे साथ और किसान भाई भी इस कंपनी से जुड़ कर सुविधा का लाभ ले और मै इस सुबल कंपनी का बहुत बहुत शुक्रिया करता हूं !

Padkibhat, Balod, CG
Poshan lal Sahu
मै पोशन लाल साहू ग्राम पड़कीभाट, जिला बालोद का निवासी हूं मैं इस सुबल कंपनी से 1 साल से जुड़ा हुआ हूं ,यह सुबल कंपनी बहुत अच्छा है जो हमें सही मूल्य में खाद ,बीज और दवाई घर पहुंचा कर देता है, और हमें खेती से संबंधित जानकारी यानी कि फसलों में लगने वाले किट बीमारी के बारे में और उपचार के बारे में बताते हैं और उस हिसाब से हमें दवाई भी घर पहुंचा कर देते हैं और सही समय पर दवाई का छिड़काव कर पाते हैं और बीच में हमारे फसल को भी देखने आते हैं, हम इस सुबल कंपनी से जब भी समान मंगाते हैं घर पहुंच सेवा देते हैं, यह सुबल कंपनी बहुत ही अच्छा है और आगे भी हम इससे समान लेते रहेंगे और जुड़े रहेंगे; सुबल कंपनी का बहुत-बहुत धन्यवाद !

Lundra, Ambikapur, CG
Suhel Khan
मैं सुहेल खान ग्राम लुन्ड्रा तहसील अंबिकापुर का निवासी हूं मैं सुबल कंपनी से 7 माह से जुड़ा हूं और यह कंपनी बहुत ही अच्छा है और जो भी दवाई देते हैं बहुत ही अच्छा दवाई रहता है और हमें समय-समय पर जानकारी देते रहते हैं और आगे भी मैं सुबल कंपनी से खाद, बीज और दवाई लेता रहूंगा, और बाकी किसानों को भी इसके बारे में बताऊंगा, ताकि इसका लाभ अधिक से अधिक किसान लाभ उठा सकें, और समय की बचत और पैसों की बचत और आने - जाने की बचत कर सकें, सुबल कंपनी का बहुत-बहुत धन्यवाद जो हमें इस तरह घर पहुंच सेवा दे रहे हैं !
FARMER TESTIMONIALS
